नए लेख

6/recent/ticker-posts

Online accessing of bookmarks in any browser

बुकमार्क्स एक ऑनलाइन सुविधा है जो आपके वेब पेज को सेव कर लेता है और इस तरह न सिर्फ आपका कीमती वक्त बचता है, बल्कि पसंदीदा वेब पेज को ढूंढने की जहमत से भी खुद को बचाते हैं। अब जरुरी तो नहीं है हम पुरे दिन अपने कंप्यूटर से ही ऑनलाइन हो कभी कभी अपने ऑफिस या किसी और के कंप्यूटर से भी ऑनलाइन होना पड़ सकता है ऐसे में हम सोचते है काश जो आपके कंप्यूटर में बुकमार्क्स सेव है वो इस कंप्यूटर में खुल जाते. यहाँ, आपको एक ऐसी ऑनलाइन साईट के बारे में बताएँगे, जहाँ आप अपने बुकमार्क को सेव कर सकते है और कहीं से भी कभी भी खोल सकते है इस साईट की सबसे अच्छी बात ये है की आप किसी भी वेब ब्राउजर का इस्तेमाल कर रहे हो, यह सभी को सपोर्ट करता है. इस वेबसाइट (http://www.xmarks.com/) से प्लग-इन डाउनलोड कर लें और इंस्टॉल करने के बाद, इस वेबसाइट पर आपको अपना अकाउंट बनाना xmarks-sync-bookmarks-tips-in-hindiहोगा, फिर आपकी मेल बॉक्स में आयी हुई मेल को कन्फर्म करते ही, आपके सारे बुकमार्क्स ऑनलाइन सुरक्षित हो जायेंगे जिसे आप अपनी आईडी और पासवर्ड डाल कर खोल सकते हैं. यह इंटरनेट पर बेहतरीन वेबसाइटों की खोज करने के साथ-साथ बुकमार्क्स की सर्च करने और उन्हें ऑगेर्नाइज करने की भी शानदार सुविधा देता है। यह इंटरनेट एक्सप्लोरर, फायरफॉक्स, सफारी और गूगल क्रोम के लिए उपलब्ध है।


इस वेबसाइट के अतिरिक्त आप निम्नलिखित दूसरी वेबसाइट को भी इस कार्य के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं:



  • http://www.bookmax.net/

  • https://www.google.co.in/bookmarks/ [Chrome Bookmark Manager]


bookmarks, chrome, browser, web page, url saver

Online accessing of bookmarks in any browser

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ