आदरणीय जनों, प्रिय मित्रों,
पिछले लगभग दो हफ्ते से बेहद व्यस्त रहा हूँ और इसका कारण मेरे लिए बेहद खास रहा है, मेरी दूसरी संतान प्यारी बिटिया 'विमिशा' का इस दुनिया में आना ...
हालाँकि, कुछ मेडिकल कॉम्प्लीकेशंस की वजह से लगभग एक महीने पहले ही सिजेरियन करना पड़ा और इसी वजह से विमिशा को नर्सरी में भी रहना पड़ा. खैर, अब वह पूर्ण स्वस्थ रूप में घर पर है...
आप सबके आशीर्वाद की आकांक्षा है, आज भी, कल भी और परसों भी!
एक और बात: अपनी बिटिया के नाम से वेबसाइट शुरू की है, जिस पर उसी से सम्बंधित विभिन्न सामाजिक, पारिवारिक, आर्थिक, व्यक्तिगत, सकारात्मक, नकारात्मक, सुधारात्मक मुद्दों पर, उसी की दृष्टि से बात रखने की कोशिश होगी. आपको पसंद आएगी, देखना और कुछ पोस्ट्स को पढ़ना, कमेंट करना नहीं भूलियेगा: http://vimisha.com/
My daughter, Vimisha, Introduction |
आपका अपना-
- मिथिलेश कुमार सिंह, नई दिल्ली.
ऑनलाइन खरीददारी से पहले किसी भी सामान की 'तुलना' जरूर करें
(Type & Search any product) ...
(Type & Search any product) ...
मिथिलेश के अन्य लेखों को यहाँ 'सर्च' करें...
( More than 1000 Hindi Articles !!) |
loading...
0 टिप्पणियाँ