नए लेख

6/recent/ticker-posts

Ad Code

दिनदहाड़े फायरिंग से उत्तम नगर क्षेत्र के सिद्धार्थी एन्क्लेव, भगवती गार्डन में दहशत फैली, पुलिस ने दिखाई तत्परता! - Firing in Uttam Nagar, Bhagwati Garden, Crime News, Apradh



नई दिल्ली. क्या आप दिल्ली जैसे शहर में दिन-दहाड़े फायरिंग होने की उम्मीद कर सकते हैं? अगर आप का जवाब नहीं है तो आपको फिर सोचने की आवश्यकता है. गुंडई, दबंगई और अवैध हथियार रखने वाले सिर्फ चम्बल-घाटी या बिहार के पिछड़े इलाकों में ही नहीं हैं, बल्कि दिल्ली जैसे शहर में भी आपराधिक मानसिकता के लोगों में काफी बढ़ोत्तरी हो चुकी है, जो लगातार जारी है. हालाँकि, और जगहों की अपेक्षा केंद्र नियंत्रित दिल्ली पुलिस (Firing in Uttam Nagar, Delhi Police) काफी सक्रीय है, जिससे अधिकांश मामलों में आरोपी दबोच लिए जाते हैं. गौरतलब है कि उत्तम नगर थाने में दर्ज एफआईआर न.  0668, दिनांक: 29 अगस्त 2016 को सम्बंधित मामले में आरोपी पर आईपीसी 1860 के अन्तर्गत धरा 307 लगाई गयी है, जो अपराध की गंभीरता आप ही बताता है. अनूप कुमार सिंह द्वारा दर्ज कराई गयी शिकायत के अनुसार प्रवेश नाम का लड़का, पुत्र दिलबाग ने पहले तो गाली-गलौच की और उसका विरोध करने पर पास ही स्थित अपने घर से हथियार (कथित रूप से अवैध हथियार) लाया और एक के बाद एक तीन फायर किया. शिकायतकर्ता और उसकी माँ के बिलकुल पास से गोलियां निकल गयीं, जिसमें से दो गोलियां पुलिस ने कथित रूप से बरामद भी कर ली हैं, जबकि मौक़ा-ए-वारदात पर उपस्थित लोगों ने बाद में बताया कि तीसरी गोली आरोपी की माँ को मिल गयी. यह पूरी घटना दिन के 12.30 बजे की है और दिन दहाड़े फायरिंग सुनकर पूरा मोहल्ला दहशत में (Firing in Uttam Nagar, Terror and Crime) आ गया. बाद में इस बात की जानकारी भी मिली कि आरोपी की गुंडई से पूरा मोहल्ला परेशान था और इसी को लेकर मोहल्ले के सभी लोगों में रोष व्याप्त था. मोहल्ले के दर्जनों पुरुषों एवं महिलाओं ने घटना के ही दिन, उत्तम नगर थाने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. ख़बर लिखे जाने तक आरोपी द्वारा इस्तेमाल किये गया हथियार बरामद नहीं किया जा सका है, किन्तु पुलिस इसकी बरामदगी की भरपूर कोशिश में लगी हुई है. थाने पर पहुंचे मोहल्ला वासियों की शिकायतों को ध्यान से सुनकर थानाध्यक्ष उत्तम नगर ने इस मामले में जरूरी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है, जिसमें इस्तेमाल हथियार की बरामदगी भी शामिल है. कथित तौर पर आरोपी की माँ एवं आरोपी के भाई ने कई मुहल्लावासियों को धमकी भी दी है. हालाँकि, पुलिस की सक्रियता से इस मामले में लोगों को न्याय की उम्मीद बढ़ गयी है. 


थाने में मोहल्ले भर की महिलाएं आरोपी की गुंडई की शिकायत करने के लिए इकट्ठी हुईं

Firing in Uttam Nagar, Bhagwati Garden, Crime News, Apradh


- मिथिलेश कुमार सिंह, नई दिल्ली.




ऑनलाइन खरीददारी से पहले किसी भी सामान की 'तुलना' जरूर करें 
(Type & Search any product) ...


मिथिलेश  के अन्य लेखों को यहाँ 'सर्च' करें...
(
More than 1000 Hindi Articles !!)


loading...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ