नए लेख

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जिम्मेदारी - Responsibility, Short Story in Hindi, Job, Private, Government, Mithilesh Anbhigya


उसका परिवार सुखी था.
परिवार के वरिष्ठों की सोच एक थी, इसलिए गाँव में उनकी प्रतिष्ठा की मिसाल दी जाती थी. समय-चक्र में परिवार के बच्चे बड़े हुए. सबसे बड़े बुजुर्ग गाँव पर किसान थे, उनकी बेटियां थीं, जिनकी शादी धूम-धाम से सबने मिलकर कर दी थीं. मझले महानुभाव सरकारी नौकरी से रिटायर थे, उनके बच्चों ने भी पढाई की और प्राइवेट नौकरी में संघर्ष करके आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे. मझले महानुभाव ने बड़ा ज़ोर लगाया कि उनके बच्चे सरकारी नौकरी में जाएँ, पर उनका बड़ा बेटा रामदयाल सरकारी के नाम से ही चिढ़ता था.

वह खुलेआम कहता था कि सरकारी नौकरी में जाने की सोचने वाले 99 फीसदी से ज्यादा लोग कामचोर होते हैं, विशेषकर आज के आधुनिक युग में! इसके अतिरिक्त, सरकारी नौकरी निकलती है 1000 पोस्ट की, और उसके आवेदनकर्ता होते हैं दस लाख से ज्यादा. ऊपर से आरक्षण, घूस, सिफारिश जैसे अंतहीन झमेले!
ऐसे में कई बच्चों का बेवजह के कंपीटिशन में फ्यूचर बनने की बजाय खराब ही होता है. इस बात पर उसकी अपने पिता से बहस तक हो जाती थी. खैर, रामदयाल के छोटे भाइयों ने भी सरकारी नौकरी का एक फॉर्म तक नहीं भरा और प्राइवेट नौकरियों में ही सेटल हो गए.

संयुक्त परिवार में जैसा होता है, ऐसे समय वही हुआ. परिवार की एकता को नजर लगी और वरिष्ठों में विवाद बढ़ने लगे, पर विवादों के बावजूद घर एक रहा. सबसे छोटे भाई भी सरकारी नौकरी से रिटायर होकर बड़े शहर में बस गए. सबसे छोटे भाई का छोटा बेटा राहुल तेज-तर्रार था और ख़ुशी की बात यह थी कि वह भी सरकारी जॉब के चक्कर में नहीं पड़ा, पर राहुल के बड़े भाई सुरेश को उसके किसी शुभचिंतक रिश्तेदार ने सलाह दे दी कि उत्तर प्रदेश सरकार में अध्यापकों की धमाकेदार भर्ती निकलने वाली है, बस बीएड, टीईटी जैसे कुछ टेस्ट और फिर ज़िन्दगी भर की आराम की नौकरी!
अपना घर पर सोये रहो, तब भी तनख्वाह पक्की...

वह शहर में प्राइवेट नौकरी में संघर्ष कर ही रहा था कि उसको यह सुझाव बढ़िया लग गया. बस फिर क्या था, जाकर गाँव के महाविद्यालय में उसने ज़िद्द करके अपना एडमिशन 'बीएड' में करा लिया और फिर शुरू हुआ अंतहीन तैयारी का सिलसिला...

इलाहाबाद, कानपूर, पटना, दिल्ली जैसे विभिन्न स्थानों पर सरकारी नौकरी की तैयारी करते युवकों को देखकर बड़ी दया आती है. बिचारे, जनरल नॉलेज रटते रहते हैं. कौन सा ऐसा देश है, जहाँ मच्छर नहीं पाये जाते? या ऐसी मछली जो पानी नहीं पीती, बला, बला ... जैसे हज़ारों बेतुके प्रश्न. उसमें से एकाध फीसदी सेलेक्ट भी हो जाते हैं, बाकी बिचारे या तो गाँव में माँ-बाप के ऊपर बोझ बनते हैं, या राजनीति के अखाड़े में नारेबाजी करते हुए किसी नेता के पीछे जीवन गुजार देते हैं.

खैर, समय गुजरने के साथ सुरेश के समकक्ष लड़कों की शादियां हो गयीं, बच्चे हो गए और वह स्वाभाविक रूप से डिप्रेशन में आने लगा. पैसे की जरूरत होती ही है, तो वह गाँव पर अपने दोनों ताऊ से झगड़ने लगा और जो परिवार अब तक एक था, उसको तोड़ने के लिए दबाव बनाने लगा.
दो साल, तीन साल, चार साल...

इस बीच शहर में राहुल और सुरेश के पिता ने मकान बना लिया था. वहां पर माँ-बाप के साथ राहुल अकेला रहता था. साथ ही साथ राहुल अपनी जिम्मेवारियां भी उठाता रहा. अपनी कमाई से अपने बड़े भाई सुरेश को वह तैयारी के नाम पर पैसे भेज देता था.
राहुल की अंतरंग मित्र एवं सहकर्मी सोमा को यह सब बातें पता थीं, वह इस बात को कहती नहीं थी, पर लंच टाइम में एक दिन उसने पूछ ही लिया.
राहुल! बड़े भैया, कब तक तैयारी करते रहेंगे ?

ठीक है कि तुम उन्हें कुछ पैसे भेजते हो, पर कब तक! आखिर, उनकी उम्र निकल रही है, और साथ ही साथ प्राइवेट नौकरी में उनके जमने के चांस भी. आखिर, तुम कड़ाई से उनसे बात क्यों नहीं करते? यह उनके ही भविष्य का प्रश्न है, पढ़ने में भी तुमने बताया ही है कि नक़ल से ही वह पास होते रहे हैं, फिर क्यों वह गाँव में टाइम पास ...
यदि तैयारी ही करनी है तो शहर में भी कर सकते हैं, यदि चाहें तो कोई छोटी-मोटी जॉब भी... आखिर कोई तो उनसे अपनी जिम्मेवारी समझकर बात करेगा!

राहुल को सोमा की बात अच्छी नहीं लगी, उसने टालते हुए कहा-
मैं अपनी जिम्मेवारी निभा तो रहा हूँ, पैसे भेज देता हूँ और वह हो जायेंगे टीचर! नहीं भी हुए तो गाँव में खेत तो हैं ही, खेती कर लेंगे!
कंधे उचकाते हुए राहुल ने कहा !
राहुल की इस बात से सोमा को झटका लगा. वह तो राहुल को जिम्मेवार समझती थी, पर यह तो...

साहस कर के बोली- राहुल, तुम्हें पता भी है तुम क्या कह रहे हो?
तुम मल्टीनेशनल में अच्छी खासी सेलरी उठाते हो, और वह गाँव में .....
खेती में रखा ही क्या है, तुम नहीं जानते हो?
किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लोगों की ज़मीनें बिक रही हैं. 
तुम अपने सगे भाई के बारे में ऐसा सोचते हो?
और यह भी तो सोचो, उनकी शादी भी नहीं हो पा रही है.
तुम कर लो उनसे 'शादी', इतनी फिकर है तो.
सोमा आँखें फाड़कर राहुल को देखती रह गयी. ...
राहुल उठा, उसने 'जिम्मेवारी' से कैंटीन का बिल चुकाया और अपने केबिन की ओर बढ़ चला.
लंच टाइम खत्म हो चुका था ... !!

- मिथिलेश 'अनभिज्ञ'.




Responsibility, Short Story in Hindi, Job, Private, Government, Mithilesh Anbhigya

मिथिलेश  के अन्य लेखों को यहाँ 'सर्च' करें... (More than 1000 Hindi Articles !!)

Disclaimer: इस पोर्टल / ब्लॉग में मिथिलेश के अपने निजी विचार हैं, जिन्हें पूरे होश-ओ-हवास में तथ्यात्मक ढंग से व्यक्त किया गया है. इसके लिए विभिन्न स्थानों पर होने वाली चर्चा, समाज से प्राप्त अनुभव, प्रिंट मीडिया, इन्टरनेट पर उपलब्ध कंटेंट, तस्वीरों की सहायता ली गयी है. यदि कहीं त्रुटि रह गयी हो, कुछ आपत्तिजनक हो, कॉपीराइट का उल्लंघन हो तो हमें लिखित रूप में सूचित करें, ताकि तथ्यों पर संशोधन हेतु पुनर्विचार किया जा सके. मिथिलेश के प्रत्येक लेख के नीचे 'कमेंट बॉक्स' में आपके द्वारा दी गयी 'प्रतिक्रिया' लेखों की क्वालिटी और बेहतर बनाएगी, ऐसा हमें विश्वास है.
इस लेख से जुड़े सर्वाधिकार इस वेबसाइट के संचालक मिथिलेश के पास सुरक्षित हैं. इस लेख के किसी भी हिस्से को लिखित पूर्वानुमति के बिना प्रकाशित नहीं किया जा सकता. इस लेख या उसके किसी हिस्से को उद्धृत किए जाने पर लेख का लिंक और वेबसाइट का पूरा सन्दर्भ (www.mithilesh2020.com) अवश्य दिया जाए, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ