नए लेख

6/recent/ticker-posts

Ad Code

थैंक्यू से क्या होगा... ? Thank You, Hindi Short Story by Mithilesh, Poverty


थोड़ा तेज भगाओ भाई इस रेगिस्तान के जहाज को, सचिन ऊंट वाले से बोला!

जैसलमेर के रेगिस्तान में ऊंट पर मैं अपने दोस्त सचिन के साथ बैठा हुआ था.
उस रेगिस्तान में दूर-दूर तक पेड़ पौधों का नामोनिशान तक नहीं दिख रहा था, सिवाय कुछ कंटीली झाड़ियों के. और साथ में रेत पर ढ़ेर सारी बियर की बोतलें भी बिखरी हुई थीं.
नए ज़माने के सैलानियों का यह तोहफा था, राजस्थान के रेगिस्तान को!

बातचीत के क्रम में पता चला कि वहां के लोगों की आजीविका का साधन टूरिज्म ही है. देश विदेश के तमाम सैलानी ऊंट की सवारी करते हुए आपको अक्सर ही नज़र आ जायेंगे वहां!

बियर! बियर! बियर! ठंडी बियर!
एक 14 -15 साल का लड़का कंधे पर झोला लटकाए हमारे ऊंट के पीछे दौड़ने लगा.
सचिन ने उसे छेड़ने के लिए पूछ लिया- कितने की दे रहा है?
किंगफिशर की केन 150 की, टर्बो की 200 की!
इतनी महँगी! दिल्ली में तो इसकी कीमत बहुत कम है.
साहब! दूर से लाना पड़ता है और यह हमें 140 की पड़ती है, बस 10 रूपये लगाया है अपन ने!
ऊंट के पीछे भागते हुए उसने बोला.

नहीं चाहिए भाई.
ले लो न साहब! अच्छा 140 में ही ले लो, उसने मोलभाव किया.
नहीं चाहिए यार, थैंक यू! सचिन ने पीछा छुड़ाने की गरज से कहा...

थैंक्यू से क्या होगा... ?
वह बुदबुदाते हुए निराश हो गया, साथ में उसकी चाल भी धीमी हो गयी.
वह पीछे छूट गया, और मेरे कानों में यूपी के गुटखा बेचने वाले छोटे बच्चों से लेकर, दिल्ली के फूटपाथ पर सोने वाले बच्चों तक के मिक्स स्वर गूंजने लगे.
थैंक्यू से क्या होगा... ?

- मिथिलेश 'अनभिज्ञ'




Thank You, Hindi Short Story by Mithilesh, Poverty

मिथिलेश  के अन्य लेखों को यहाँ 'सर्च' करें... (More than 1000 Hindi Articles !!)

Disclaimer: इस पोर्टल / ब्लॉग में मिथिलेश के अपने निजी विचार हैं, जिन्हें पूरे होश-ओ-हवास में तथ्यात्मक ढंग से व्यक्त किया गया है. इसके लिए विभिन्न स्थानों पर होने वाली चर्चा, समाज से प्राप्त अनुभव, प्रिंट मीडिया, इन्टरनेट पर उपलब्ध कंटेंट, तस्वीरों की सहायता ली गयी है. यदि कहीं त्रुटि रह गयी हो, कुछ आपत्तिजनक हो, कॉपीराइट का उल्लंघन हो तो हमें लिखित रूप में सूचित करें, ताकि तथ्यों पर संशोधन हेतु पुनर्विचार किया जा सके. मिथिलेश के प्रत्येक लेख के नीचे 'कमेंट बॉक्स' में आपके द्वारा दी गयी 'प्रतिक्रिया' लेखों की क्वालिटी और बेहतर बनाएगी, ऐसा हमें विश्वास है.
इस लेख से जुड़े सर्वाधिकार इस वेबसाइट के संचालक मिथिलेश के पास सुरक्षित हैं. इस लेख के किसी भी हिस्से को लिखित पूर्वानुमति के बिना प्रकाशित नहीं किया जा सकता. इस लेख या उसके किसी हिस्से को उद्धृत किए जाने पर लेख का लिंक और वेबसाइट का पूरा सन्दर्भ (www.mithilesh2020.com) अवश्य दिया जाए, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ