नए लेख

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अंतिम पैग - Short story by Mithilesh 'Anbhigya' in Hindi


एक-एक बार और डालो. मित्र-मंडली बैठी हुई थी, फार्म-हाउस पर चने-मुरमुरे के साथ चार पैग हो चुके थे. मैं, दो के बाद ही अब नहीं, और नहीं की रट लगा रहा था, लेकिन मेरी सुन कौन रहा था?
पांचवा पैग भरा जा चुका था... और उसे देखकर मुझे पिछले ऐसे ही एक दिन की याद आ गई, जब 'एक और पैग' के बाद मैंने ज़ोरदार उल्टियाँ की थी और यही सारे हमदर्द दोस्त हँसते रहे थे.

इतना ही नहीं, सुबह मेरी पत्नी के सामने सभी ने मुझे 'बेवड़ा' साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. सबूत के तौर पर उल्टियों से सने हुए कपडे मेरी पत्नी को भेंट स्वरुप दिए गए... तब वह सब तो चले गए, लेकिन पत्नी की आँखों में आंसू छोड़ गए. मेरा बेटा उससे दिन भर पूछता रहा,मम्मी! पापा दिन में भी क्यों सो रहे हैं?मुझे उनके साथ खेलना है... आज तो सन्डे है!

मेरा सर भारी-भारी बना रहा और मैं शाम तक बिस्तर पर पड़ा रहा. शाम को उठा तो पत्नी चाय लेकर आयी. तब मैंने झेंप मिटाते हुए कहा था- वो दोस्तों ने जबरदस्ती कई पैग... ...
मैंने कभी मना किया है आपको, मेरी बात काटते हुए वह बोली.
लेकिन इतना ज्यादा क्यों पी लेते हैं आप, जब बर्दाश्त नहीं होता?
बच्चा बड़ा हो रहा है, क्या असर होगा उस पर?

अचानक मेरी तन्द्रा भंग हुई. फार्म-हाउस पर दोस्तों के ठहाके जारी थे.
मुझे सन्डे को बच्चे के साथ खेलना है, यह सोचकर मैंने भरा हुआ पैग उठाया और बाथरूम की तरफ चल पड़ा. मेरे दोस्त कुछ समझते उससे पहले ही वह शराब वाश-बेसिन में बहा दिया.
तबसे कभी मेरे दोस्तों ने 'अंतिम-पैग' के नाम पर ज़िद्द नहीं की. शायद उन्हें पता चल गया था कि संडे को अपने बच्चे के साथ मैं खेलता हूँ, जो मेरे लिए किसी भी 'अंतिम-पैग' से ज्यादा महत्वपूर्ण है.

- मिथिलेश 'अनभिज्ञ'.




Short story by Mithilesh 'Anbhigya' in Hindi (Pic: canstockphoto.com)

मिथिलेश  के अन्य लेखों को यहाँ 'सर्च' करें... (More than 1000 Hindi Articles !!)

Disclaimer: इस पोर्टल / ब्लॉग में मिथिलेश के अपने निजी विचार हैं, जिन्हें पूरे होश-ओ-हवास में तथ्यात्मक ढंग से व्यक्त किया गया है. इसके लिए विभिन्न स्थानों पर होने वाली चर्चा, समाज से प्राप्त अनुभव, प्रिंट मीडिया, इन्टरनेट पर उपलब्ध कंटेंट, तस्वीरों की सहायता ली गयी है. यदि कहीं त्रुटि रह गयी हो, कुछ आपत्तिजनक हो, कॉपीराइट का उल्लंघन हो तो हमें लिखित रूप में सूचित करें, ताकि तथ्यों पर संशोधन हेतु पुनर्विचार किया जा सके. मिथिलेश के प्रत्येक लेख के नीचे 'कमेंट बॉक्स' में आपके द्वारा दी गयी 'प्रतिक्रिया' लेखों की क्वालिटी और बेहतर बनाएगी, ऐसा हमें विश्वास है.
इस लेख से जुड़े सर्वाधिकार इस वेबसाइट के संचालक मिथिलेश के पास सुरक्षित हैं. इस लेख के किसी भी हिस्से को लिखित पूर्वानुमति के बिना प्रकाशित नहीं किया जा सकता. इस लेख या उसके किसी हिस्से को उद्धृत किए जाने पर लेख का लिंक और वेबसाइट का पूरा सन्दर्भ (www.mithilesh2020.com) अवश्य दिया जाए, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ