नए लेख

6/recent/ticker-posts

Ad Code

इंटरनेट, सोशल मीडिया पर सुरक्षा - Important security tips on Social Media,Internet

इंटरनेट से सम्बंधित यहाँ कुछ सामान्य टिप्स हम लिख रहे हैं. बाकि धीरे-धीरे इनकी संख्या निश्चित ही बढ़ेगी

  1. सोशल नेटवर्किंग साइट्स के लिए अलग पासवर्ड रखें, न कि वही पासवर्ड जो आप अपने मेल या दुसरे महत्वपूर्ण अकाउंट में यूज करते हैं.
  2. सोशल मीडिया पर ज्यादा व्यक्तिगत सूचनाएं देने से आपके विरोधी इसका मानसिक फायदा उठा सकते हैं, वहीं विभिन्न विज्ञापन कंपनियां आपको जगह-जगह टारगेट कर सकती हैं, जिनसे आप दुखी हो जायेंगे.
  3. पब्लिक कम्प्यूटर पर किसी भी ऐसी वेबसाइट को खोलने से परहेज करें, जिसमें पासवर्ड की जरूरत हो. आपका पासवर्ड गलत हाथों में जाने के पूरे चांस हैं. यदि बहुत जरूरी ही हो तो आप प्राइवेट ब्राउज़िंग/ इन्काग्निटो विंडो का इस्तेमाल करें और उठने से पहले विंडो बंद कर दें.Internet Security

  4. अपडेटेड एंटीवायरस प्रोटेक्शन के बावजूद सॉफ्टवेयर या फाइल डाऊनलोड करने के लिए 'सिक्योर' सर्वर का इस्तेमाल करने को तरजीह दें. https:// से शुरू होने वाली वेबसाइट अपेक्षाकृत सुरक्षित होती हैं.
  5. यूं तो स्पैमर्स अलग-अलग तरीके ईजाद करते रहते हैं, आपको अपने जाल में फंसाने के लिए, लेकिन जो तरीके सबसे कॉमन रूप में इस्तेमाल होते हैं, वह हैं लड़कियों के रूप में आपसे इमोशनल बातें करना और एक लम्बे प्लान के तहत आपसे लाभ लेना, इसमें सब कुछ आपको ओरिजिनल दिखेगा, लडकियां भी, लेकिन इनका नेटवर्क बेहद सफाई से अपने टारगेट को घेरता है. इसके अतिरिक्त आप इतने डॉलर या पौंड का इनाम जीत गए हैं अथवा कोई अमीर औरत मरने से पहले काफी धन आपके लिए छोड़ गयी है इस प्रकार की मेल या सोशल मीडिया पर मेसेज आम बात हैं. मुझसे बात करने वाले कई लोग इन चक्करों में काफी कुछ गँवा चुके हैं.
  6. कई बार आपको फोन, मेल्स, मेसेज इस प्रकार के आ सकते हैं, जिसमें सामने वाला व्यक्ति आपके बैंक का कर्मचारी होने का दावा कर सकता है और आपसे गुप्त सूचनाएं प्राप्त करने की कोशिश कर सकता है. यही नहीं, कई बार जीमेल, हॉटमेल या याहू के लोगिन पेज की तरह दिखने वाले लिंक आपके पास आते हैं और आप अपनी मेल का पैनल समझ कर उसमें लोगिन करते हैं तो सावधान हो जाएं और अपना पासवर्ड तुरंत बदल दें. आपका पासवर्ड हैकर्स के पास पहुँच चूका है.  तकनीकी रूप से इस धोखाधड़ी को फिशिंग(Fishing) कहा जाता है.
  7. अपनी कई मेल, सोशल नेटवर्क, बैंक के लोगिन एवं ट्रांसैक्शन समेत तमाम पासवर्ड आपके पास हो चुके हैं, तो भी अपने पासवर्ड को कहीं लिखिए मत. यदि बार-बार भूलने की समस्या हो तो आप पासवर्ड को हिंट के रूप में लिखें जैसे यदि आपका पासवर्ड RAMESH@12THk है तो आप सिर्फ R.... @1...k लिखें, जिसे सिर्फ आप समझ पाएं, दूसरा नहीं. इसके बावजूद आप किसी एक मेल में कई सारे पासवर्ड न रखें, क्योंकि हैकर बेहद तीक्ष्ण दिमाग के होते हैं. कुछ पासवर्ड आप डायरी में, कुछ एक मेल में तो कुछ दूसरी मेल में. पासवर्ड को छः महीने में जरूर बदलें और पासवर्ड में कैपिटल, स्माल लेटर के साथ स्पेशल कैरेक्टर और नंबर्स का प्रयोग आप जानते ही हैं.
  8. अधिकतर वेबसाइट में दोहरे लेवल की सुरक्षा होती है, जिसमें पासवर्ड के साथ मेल और मोबाइल भी कनेक्ट होते हैं. विशेषकर जीमेल में आपने यदि टू-लेवल सिक्युरिटी ऑन की है तो पासवर्ड के बाद ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा, उसके बाद आगे प्रोसेस होगा. इसी तरह से फेसबुक या दूसरी वेबसाइट में अपने मोबाइल को अटैच रखें और उसे कन्फर्म भी करें.
  9. अपने घर के छोटे बच्चों को जिन वेबसाइट से बचाना चाहते हैं, उन वेबसाइट को आप एंटीवायरस की सहायता से या ब्राउज़र की सहायता से ब्लॉक करें. इसके बावजूद बच्चे के काम करने के तुरंत बाद ब्राउज़र हिस्ट्री चेक करें. बच्चे द्वारा कुछ गलत देखे जाने के बावजूद अपना आप न खोएं, बल्कि सूझबूझ से उसे इनडायरेक्ट रूप में समझाएं. अपने बच्चों के सोशल नेटवर्क प्रोफाइल पर बारीक़ नजर रखें, उन्हें अजनबियों से दूर रहने की सलाह लगातार देते रहें.
  10. असुरक्षित (बिना पासवर्ड प्रोटेक्शन के) वाईफाई का प्रयोग ट्रांसेक्शन के लिए कदापि न करें.
  11. अटैच फाइल डाउनलोड करने से पहले उसके एक्सटेन्सन की तरफ ध्यान दें और अपरिचित एक्सटेन्सन होने पर उसे डाउनलोड करने या खोलने से बचें. (Familiar Extensions like-  .pdf, .jpg, .png, .doc, .rtf etc.)
  12. किसी भी लिंक को क्लिक करके बैंक की वेबसाइट पर न जाएँ. अपने बैंक की वेबसाइट का यूआरएल, यूजर नेम, पासवर्ड टाइप करके डालें, बजाय कॉपी/ पेस्ट करने के.
  13. अपने कंप्यूटर को घर या ऑफिस में चालू न छोड़ें, बल्कि उसे स्लीप मोड में करके जाएँ. असावधानी से आपकी कई महत्वपूर्ण सूचनाएं पब्लिक हो सकती हैं. यही हाल आपके स्मार्टफोन का है. एप्स-लॉक लगाकर रखें, अन्यथा कई बार अनचाहे आपकी गुप्त सूचनाएं, फोटो या वीडियो फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्क पर पब्लिक हो सकता है.


Important security tips on Social Media, Internet in Hindi, collected by Mithilesh.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ