नए लेख

6/recent/ticker-posts

Ad Code

ई-कॉमर्स कंपनियों के 'डि‍स्‍काउंट और सेल' से रहे सावधान! Online discount shopping, sell, coupon, precaution, Hindi article, Mithilesh



ऑनलाइन शॉपिंग और ईकॉमर्स जैसे टर्म से अब शायद ही कोई अपरिचित हो. तेजी से फैलते प्रतियोगिता के युग में लोग इतने व्यस्त हैं कि उनके पास खुद के कार्यों के लिए, खरीददारी के लिए भी फुरसत नहीं है और इसी तरह के व्यक्तियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए ई-कॉमर्स कंपनि‍यों का बिज़नेस शुरू हुआ था. इससे कामकाजी लोगों को काफी सहूलियत भी मिली है. उपहार खरीदने से लेकर जरूरी सामानों की खरीददारी (Online discount shopping) आज कम समय में और कई बार काम पैसे में संभव हो जा रही है तो हमें ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों का धन्यवाद करने का मन करने लगता है, पर निश्चित तौर पर इस सेगमेंट के भी कुछ नुक्सान हैं, जिसे ध्यान देने पर हम कम कर सकते हैं. आज तक तो आप समझ ही गए होंगे कि फ्लि‍पकार्ट, स्‍नैपडील, अमेजन जैसी ईकॉमर्स कंपनियों के बिज़नेस के आगे बढ़ने का सबसे बड़ा फंडा है इनका 'डि‍स्‍काउंट और सेल' जैसी ट्रिक अपनाना! इनका प्रचार-तंत्र इतना सशक्त होता है कि कई बार कस्टमर इनके जाल में फंस ही जाते हैं. ऐसी कंपनियों द्वारा साल में कितने सेल लगते होंगे इसकी कोई गिनती नहीं हैं. इन सेल्स में अधिकांश बार कस्टमर वह खरीददारी कर बैठते हैं, जिनकी उन्हें जरूरत ही नहीं होती है. 

इसे भी पढ़ें: Ecommerce Design (ईकॉमर्स डिजाइन)

Online discount shopping, sell, coupon, precaution, Hindi article
इसलिए बेहद आवश्यक है कि आप अपनी जरूरतों का सामान ही लें, सस्ते और सेल के चक्कर में कम से कम पड़ें! इस क्रम में, यदि देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लि‍पकार्ट की बात करें  तो इसमें फैशन प्रोडक्‍ट पर डिस्‍काउंट ऑफर पेश कि‍ए जा रहे हैं. कंपनी ने वूमेन अपैरल पर 50 फीसदी तक का डि‍स्‍काउंट ऑफर पेश कि‍या है. ऐसे ही, अमेज़न  में भी ऑफ सीजन सेल इवेंट चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत क्‍लॉथिंग और शूज पर कंपनी की ओर से 70 फीसदी तक का डि‍स्‍काउंट दि‍या जा रहा है. वहीं, हैंडबैक और लगेज पर 30 से 70 फीसदी, ज्‍वैलरी और वॉच पर 30 फीसदी तक का डि‍स्‍काउंट (Online discount shopping) पेश कि‍या गया है. यदि स्नेपडील की बात करें तो सेल का नाम स्नेपडील 2016 फैशन सेल दिया गया है. इसके तहत वूमेन फैशन कैटेगरी में 70 फीसदी, मेन, शूज और अपैरल पर भी 40 से 50 फीसदी तक का डि‍स्‍काउंट दि‍या जा रहा है. वही ऑनलाइन फैशन रि‍टेलर मिंत्रा की मेगा सेल इवेंट एंड ऑफ सीजन सेल थोड़े दिन पहले ही ख़त्म हुई है, जिसमे दो दि‍न तक चले सीजन सेल के दौरान रोजाना सेल्‍स से 23 गुना ज्‍यादा बि‍क्री हुई है. अगर आप सच में सेल का लाभ उठाना ही चाहते हैं तो जिस प्रोडक्ट की एक वेबसाइट से खरीददारी करना चाहते हैं, उस प्रोडक्ट की प्राइस और क्वालिटी कम्पैरिजन दूसरी वेबसाइट पर जरूर करें. पिछले दिनों यह मामला सामने आया था कि फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी कंपनियां अपनी वेबसाइट पर प्रोडक्ट की कीमत पहले बढ़ा कर लगाती हैं और फिर उसी पर छूट देकर ग्राहकों को शिकार बना डालती हैं. 

इसे भी पढ़ें: कंप्यूटर की दुनिया में 'सुरक्षा जरूरी'

Online discount shopping, sell, coupon, precaution, Hindi article
जाहिर है, इन मामलों पर आपको गौर करने की जरूरत है. इस पर थोड़ी डिटेल में बात करें तो, ऑनलाइन रिटेलर के इस तरह के 'सेल और ऑफर्स' लोगों को बेवकूफ बनाने को तैयार बैठे रहते हैं. आपको जान कर यह आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि अधिकांश 'सेल' में प्रोडक्ट की कीमतों को चारगुना करके उस पर 75 फीसदी की छूट देना आम बात सी हो गयी है. यकीनन हम सोचते हैं कि कितनी बड़ी छूट है और झट से उस प्रोडक्ट को चेकआउट कर देते हैं. हालाँकि, सरकार के प्रत्‍यक्ष वि‍देशी नि‍वेश (एफडीआई) के लिए नए नि‍यमों के अनुसार कंपनि‍यों पर प्रोडक्‍ट की कीमतों के साथ छेड़छाड़ करने पर रोक भी लगी है. नए सरकारी नियमों के अनुसार, "मार्केटप्लेस की सुविधा देने वाली ई-कॉमर्स (Online discount shopping) इकाइयां प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से वस्तु या सेवा मूल्य प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगी. इस पर सरकार द्वारा निष्पक्ष और कड़ा रुख अपनाया जायेगा. इतना ही नहीं इसके बाद औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग ने कंपनियों को दिशानिर्देश का उल्लंघन करने के खिलाफ भी सतर्क किया. हालाँकि, इस पर सफाई देते हुए ऑनलाइन रिटेलर का कहना है कि उनकी ओर से पेश किए जा रहे 'सेल' वेंडर्स और ब्रांड्स की ओर से दि‍ए जा रहे हैं, पर उनका यह तर्क पूरी तरह सही नहीं होता है, इस बात को सभी जान चुके हैं. ऐसे में ग्राहकों को डिस्काउंट और सेल से भरसक बचना चाहिए, क्योंकि कई बार तो यह नया दिखा कर पुराने प्रोडक्ट को बेचने की चाल भी हो सकती है. हालाँकि, यह तथ्य है कि ऑनलाइन शॉपिंग से आज के समय में परहेज नहीं किया जा सकता है और इसका कारण भी स्पष्ट है कि इससे समय की बेहद बचत होती है तो कई बार सामान भी कम कीमत पर मिल जाते हैं, अगर हम खरीददारी में थोड़ी सावधानी रखें तो! 

- मिथिलेश कुमार सिंहनई दिल्ली.



यदि लेख पसंद आया तो 'Follow & Like' please...



ऑनलाइन खरीददारी से पहले किसी भी सामान की 'तुलना' जरूर करें 
(Type & Search any product) ...


Online discount shopping, sell, coupon, precaution, Hindi article, Mithilesh, Flipkart, Snapdeal ,Amazon, Giving Offers Upto 90 Per Cent , e-commerce, End of season sale

Breaking news hindi articles, latest news articles in hindi, Indian Politics, articles for magazines and Newspapers, Hindi Lekh, Hire a Hindi Writer, content writer in Hindi, Hindi Lekhak Patrakar, How to write a Hindi Article, top article website, best hindi articles blog, Indian Hindi blogger, Hindi website, technical hindi writer, Hindi author, Top Blog in India, Hindi news portal articles, publish hindi article free

मिथिलेश  के अन्य लेखों को यहाँ 'सर्च' करें...
(
More than 1000 Hindi Articles !!)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ