संक्षिप्त परिचय: मिथिलेश पिछले 12 साल से Digital Consultant के तौर पर वेबसाइट बनाने, कंटेंट लिखने एवं प्रमोट करने के क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहे हैं। एक कलमकार के तौर पर लेख, कहानी, कविता इत्यादि विधाओं में निरंतर लेखन और समाज, परिवार के प्रति संवेदनशील विचार-मंथन उनकी प्रवृत्ति है। विभिन्न अख़बारों, पत्रिकाओं के संपादक-मंडल में अलग-अलग समय पर शामिल रहे हैं, तो तकनीक के माध्यम को वह आज की लेखन दुनिया के लिए आवश्यक मानते हुए ब्लॉगिंग, सोशल मीडिया इत्यादि क्षेत्रों से साम्य बनाने में जुटे रहते हैं।
____________________________________________
नाम - मिथिलेश कुमार सिंह
पिता - श्री कृष्ण देव सिंह
माता - श्रीमती मीरा देवी
पिता - श्री कृष्ण देव सिंह
माता - श्रीमती मीरा देवी
जन्मस्थली - बलिया, उत्तर प्रदेश
कार्यस्थली: नई दिल्ली
चलभाष - 99900 89080
मेल - [email protected]
मेल - [email protected]
प्रकाशित कृति: एक कदम आगे, दो कदम पीछे
लेखन अनुभव (Experience):
- आर्टिकल पीडिया (www.articlepedia.in) के संपादक एवं मुख्य कार्यकारी का दायित्व
- मेक इन इंडिया ऐप 'वयं' में कंटेंट हेड के तौर पर August 2021 से March 2022 तक कार्यरत: https://blog.vayam.app
- मल्टी नेशनल कम्पनी रोर मीडिया में 2017 से 2019 तक कार्यरत रहे: https://roar.media/profile/mithilesh/articles
- सुप्रसिद्ध हिंदी पोर्टल प्रभासाक्षी.कॉम के साथ स्वतंत्र लेखक के तौर पर जुड़ाव
- चलते फिरते 'दैनिक अख़बार' में कार्यकारी संपादक का अंशकालिक दायित्व (९ माह).
- अमर भारती दैनिक अखबार में सम्पादन का अंशकालिक कार्य (६ माह)
- साप्ताहिक राष्ट्र किंकर में कार्यकारी संपादक एवं उप-संपादक का अंशकालिक दायित्व
- विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में (दैनिक जागरण, दैनिक सवेरा, उत्तम हिन्दू इत्यादि) अनेक लेखों का निरंतर प्रकाशन (यहाँ देखें...)
- राजनैतिक, सामाजिक और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर धारदार एवं अनवरत लेखन, अलग मुद्दों पर अलग नजरिया, यूनिक कंटेंट.
- स्वच्छ, यूजर इंटरैक्टिव इंटरफेस, परफेक्ट यूआरएल स्ट्रक्चर, SEO प्रबंधित और तकनीक की जरूरतों को पूरा करता हुआ ब्लॉग.
- मिथिलेश को यहाँ भी देखें: NavBharat Times || Facebook || Twitter || Youtube ||
- कंप्यूटर विज्ञान में इंजीनियरिंग की पढ़ाई, पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर, उत्तर प्रदेश.
- प्रोफेशनल ब्लॉगिंग, 2008 से अपना व्यवसाय, वेबसाइट डिजाइनिंग, प्रमोशन, ब्रांडिंग.
संस्थापक (Founder):
- www.articlepedia.in [Content Localization & Digital Marketing Company]
- www.vegroof.com [Urban Farming Startup]
- www.hindinewsportal.com [News, Views & Reviews]
- www.zmu.in [Web Designing Company]
Mithilesh Kumar Singh, Entrepreneur & Writer
मिथिलेश पिछले 2010 से लगातार हिंदी लेखन कर रहे हैं, और इन लेखों में सामाजिक, राजनैतिक एवं तकनीक से सम्बंधित विषय प्रमुखता से शामिल होते हैं. इसके अतिरिक्त, भारतीय संयुक्त परिवार पर अध्ययन और लेखन उनके प्रिय विषयों में शुमार हैं. पेशे से वेब डिज़ाइनर, ब्लॉगर मिथिलेश सफलता के लिए सिर्फ एक मन्त्र का जाप करने को प्रमुखता देते हैं 'लगे रहो'.
उत्तर प्रदेश में स्थित बलिया जिले के गाँव रक्सा में मिथिलेश का जन्म (1985) हुआ था. संयुक्त परिवार में भारतीय सैनिकों (पिताजी, चाचाजी) के होने से अनुशासनप्रियता और देशप्रेम का प्रभाव बचपन से ही पड़ा, तो सफलता के लिए अभ्यास करना उनकी आदत बन गयी. 2003 में कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में प्रवेश के बाद ही मिथिलेश की सामाजिक गतिविधियाँ भी शुरू हो गयीं, जिसमें मुख्य रूप से 2004 में आये सुनामी तूफ़ान के पीड़ितों के लिए मदद थी.
इस प्रोजेक्ट में मिथिलेश ने अपने इंजीनियरिंग सहपाठियों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री राहत कोष में योगदान देने के लिए चंदा इकठ्ठा करने में अपनी भूमिका का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से पूरा किया. आठवें सेमेस्टर के बाद, मिथिलेश ने अपनी वेब डिजाइनिंग कंपनी शुरू की, जो विभिन्न स्तरों से गुजरते हुए, मार्किट में आये बदलावों का सामना करते हुए, आज Article Pedia - Content Localization Company (www.articlepedia.in) के रूप में अपनी सेवाएं दे रही है.
इसके साथ मिथिलेश तमाम सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी सक्रीय सहभागिता रखते हैं, जिससे समाज की आधारभूत संरचना के बारे में जानकारी और कार्य करने की क्षमता में निरंतर विकास होता रहे. उनके लिखे गए लेख उनके ब्लॉग पर तो प्रकाशित होते ही हैं, साथ ही साथ भारत के अनेकों मीडिया समूहों के प्रिंट एडिशन में भी छपते रहते हैं.
1000+ लेखों में सामाजिक समस्याएं, राजनीतिक उथल पुथल, पारिवारिक मुद्दों में सहिष्णुता और तकनीकी विषयों पर हिंदी में सरल एवं सुस्पष्ट लेखन मिथिलेश की विशेषता है. लक्ष्य बस एक ही है कि निरंतर स्वाध्याय के रास्ते अर्जित ज्ञान को समाज (जिसमें हम सब शामिल हैं) के हित में तकनीकी दक्षता के साथ प्रयोग किया जाय.
इन्हीं शब्दों के साथ, धन्यवाद - आभार 🙏😃
इन्हीं शब्दों के साथ, धन्यवाद - आभार 🙏😃
आपका 'मिथिलेश' (व्हाट्स ऐप नंबर: 9990089080)
_____Gallery_____
मिथिलेश, सामाजिक सक्रियता की तस्वीरें... (Mithilesh @ Social Platform)
And Selfies...
3 टिप्पणियाँ
very interesting blog
जवाब देंहटाएंgoogle adsense kya hai
google adsense in hindi
Awesome post
जवाब देंहटाएंfournisseur de mobilier in cote d'ivoire
Very nice post
जवाब देंहटाएंhttps://www.kalltak.in/2021/01/UP-Board-Exam-Time-Table-2021.html