नए लेख

6/recent/ticker-posts

Ad Code

महान और सफल राष्ट्रपति रहे हैं बराक ओबामा! Great and Successful American President, Barack Obama, Hindi Article, New, Achievements of US President till 2016



दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र अमेरिका का हालिया राष्ट्रपति चुनाव खूब चर्चित रहा है और इसके दावेदारों हिलेरी क्लिंटन एवं डोनाल्ड ट्रम्प ने धमाकेदार प्रचार भी किया. इस चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी से हिलेरी क्लिंटन ने खूब मेहनत भी की, किन्तु अभूतपूर्व रूप से जीत हुई रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रम्प की!  खैर, डॉनल्ड ट्रम्प अब अमेरिका का भविष्य हैं और उनके ऊपर चर्चाएं, कार्यशैली का आंकलन भी खूब होगा, किंतु अभी वक्त है विदाई की दहलीज पर खड़े बराक ओबामा के कार्यकाल पर एक नज़र डालने का! पिछले 8 साल से अमेरिकी राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा की लोकप्रियता अभूतपूर्व रूप से बेहतर रही है. इसे दुसरे शब्दों में कहें तो, अमेरिका की प्रतिष्ठा को इस अश्वेत राष्ट्रपति ने अपनी दूरदर्शिता, बुद्धिमता से चार चांद लगाया है. कहा जा सकता है कि बराक के बाद राष्ट्रपति पद का शपथ लेने वाले डोनाल्ड ट्रम्प को अपने इस पूर्ववर्ती राष्ट्रपति की उपलब्धियों से कड़ी चुनौती मिलने वाली है. इस सन्दर्भ में आंकलन करते हैं तो देखते हैं कि पिछले दशक में चीन और रूस के आक्रामक तेवरों से वैश्विक राजनीति में काफी कुछ बदल गया है और इन बदलावों पर बेहद संयमित ढंग से बराक ओबामा ने कूटनीतिक राह भी अख्तियार की है, जिसकी जितनी तारीफ़ की जाए कम ही होगी! तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था के नायक भारत जैसे देश के साथ संबंधों को नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए भी बराक ओबामा को सार्थक रूप में याद किया जाएगा. अगर राष्ट्रपति ओबामाम की क्रमवार उपलब्धियों को देखें, तो नाइन इलेवन (9/11) वर्ल्ड ट्रेड सेंटर हमले के प्रमुख दोषी, अलकायदा आतंकी ओसामा बिन लादेन को इनके कार्यकाल में मार गिराया गया था. जाहिर तौर पर यह एक बड़ी उपलब्धि रही है, तो विश्लेषकों के अनुसार युद्ध क्षेत्र में अमेरिका के सबसे कम सैनिक इस कार्यकाल में मौजूद रहे हैं. बताते चलें कि अफगानिस्तान में 9800 और नाटो सेना में 13,000 अमेरिकी सैनिक ही हैं, जो पूर्व के समय में सबसे कम सैन्य संख्या है. Great and Successful American President, Barack Obama, Hindi Article, New, Achievements of US President till 2016


Great and Successful American President, Barack Obama, Hindi Article, New, Achievements of US President till 2016
राष्ट्रपति ओबामा की दूरदर्शिता यही नहीं रुकती, बल्कि क्यूबा से रिश्ते में जो सुधार आया है वह अमेरिका के लिए बेहद महत्वपूर्ण कहा जा सकता है. गौरतलब है कि साठ के दशक के दौरान ही अमेरिका क्यूबा के रिश्ते में भारी तनाव आ गया था, किंतु क्यूबा की राजधानी हवाना में 54 साल से बंद अमेरिकी दूतावास को खोल दिया गया है और अब दोनों देशों के संबंध फिर से शुरू हो गए हैं. ओबामा की इस रणनीति को अमेरिका के दोस्त बढ़ाने की रणनीति के तौर पर भी प्रचारित किया गया. इसी तरह, ईरान न्यूक्लियर डील को भी ओबामा प्रशासन की महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया जा रहा है. जिस तरह से ईरान के साथ अमेरिकी-प्रशासन में तालमेल बिठाया और मामले को सुलझाने की कवायद की गयी, उसे वैश्विक मामलों में एक दूरदर्शी कदम माना जा सकता है. हालांकि इस मामले में इसराइल कहीं ना कहीं ओबामा प्रशासन से चिढ़ा भी, किंतु बराक ओबामा ने इसकी परवाह किए बगैर इस मामले में दूर का देखना ही बेहतर समझा. इसी सन्दर्भ में, अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर अगर देखा जाए तो राष्ट्रपति ओबामा के कार्यकाल में बजट घाटे को 1.4 ट्रिलियन डालर से 430 बिलियन डालर तक कम किया गया है. गौरतलब है कि 2007 के बाद यह घाटा अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है. ऐसे ही, नौकरियों की अगर बात की जाए तो साल 2000 में अमेरिका की बेरोजगारी दर 10.1 पर्सेंट थी जो 2016 तक 4.99 परसेंट पर आ गई. कहा जा रहा है कि ओबामा ने जॉब सेक्टर में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस क्रम में, आतंक पर नकेल कसने के मामले में भी बराक ओबामा किसी से पीछे नहीं रहे और इस्लामिक स्टेट सहित अलकायदा के आतंकी अपने खूब प्रयासों के बावजूद अमेरिका में कोई बड़ा आतंकी हमला नहीं कर सके. निश्चित रूप से बराक ओबामा का कार्यकाल आतंक पर सधी हुई रणनीति के लिए भी याद किया जाएगा. हालाँकि, सीरिया मामले में रूस से जो विवाद हुआ कहीं ना कहीं उसने लोगों को उलझन में जरूर डाला, पर रूस सीरिया में और चीन दक्षिण चीन सागर में जिस तरह से आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए है, उससे कहीं ना कहीं से खतरे की आहट भी लगती है. बल्कि कई विश्लेषक तो कोल्ड वार शुरू होने तक का अंदेशा जतला चुके हैं. Great and Successful American President, Barack Obama, Hindi Article, New, Achievements of US President till 2016


Great and Successful American President, Barack Obama, Hindi Article, New, Achievements of US President till 2016, With Hillary Clinton
खैर, इस सन्दर्भ में बराक ओबामा की उपलब्धियों को आगे देखते हैं तो उनके कार्यकाल में ही अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि सेम सेक्स-कपल्स को भी शादी करने का हक है. अब 50 अमेरिकी राज्यों में सेम सेक्स मैरिज को कानूनी वैधता मिली हुई है. इसे नागरिक अधिकारों में एक बड़े कदम के रूप में देखा गया तो जिस दिन इसका आदेश सुप्रीम कोर्ट से आया, उस दिन वाइट हाउस सतरंगी रंगों में रंग गया था. राष्ट्रपति ओबामा की 'ओबामा हेल्थ केयर' भी काफी चर्चित रहा है. हालांकि इस नीति का कई जगहों पर विरोध भी हुआ है, लेकिन सच यह है कि 1.76 करोड़ अमेरिकी जनता इस हेल्थ कानून का बखूबी लाभ उठा रही है. अमेरिका में पहली बार है कि गैर बीमा प्राप्त आबादी की तादाद 10 प्रतिशत से कम हुई हो! जाहिर तौर पर अगर इन उपलब्धियों को देखा जाए तो बराक ओबामा एक सफल राष्ट्रपति के तौर पर नजर आते हैं. हालिया अमेरिकी चुनाव से पूर्व हुए एक सर्वे में यह बात साफ भी हो गई, जब ओबामा की लोकप्रियता 56 फीसदी तक पहुंच गई दर्शायी गयी. वैसे ऐसा कम ही होता है, जब लगातार दो बार राष्ट्रपति रह चुका व्यक्ति कार्यकाल के अंतिम पड़ाव में 56 फ़ीसदी तक लोकप्रिय हो! गौरतलब है कि 2012 में फिर से राष्ट्रपति चुने जाने के बाद ओबामा के लिए यह रेटिंग सबसे अधिक है. 2012 में उनकी लोकप्रियता 57 फीसदी आंकी गयी थी. हालाँकि बराक ओबामा की लोकप्रियता हिलेरी क्लिंटन को उस तरह से वोट नहीं दिलवा पाए, जितनी उम्मीद थी. किन्तु, हिलेरी की जीत के लिए ओबामा ने काफी कुछ दांव पर लगा दिया था. जनसभाओं में उन्होंने यहाँ तक कह दिया था कि "अगर उन्होंने अपने कार्यकाल में कोई साख अर्जित की है तो अमेरिकन वोटर्स हिलेरी क्लिंटन को वोट करें." जाहिर तौर पर हिलेरी क्लिंटन को बराक ओबामा से काफी सपोर्ट मिला है, किन्तु यह हिलेरी का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि अमेरिकन वोटर्स का निर्णय ट्रम्प के पक्ष में गया. Great and Successful American President, Barack Obama, Hindi Article, New, Achievements of US President till 2016


Great and Successful American President, Barack Obama, Hindi Article, New, Achievements of US President till 2016, With Indian PM Narendra Modi
भारत के साथ ओबामा प्रशासन के दौरान जिस कदर बढ़िया रिश्ते रहे, उस का अनुमान इस बात से ही लगाया जा सकता है कि जुलाई 2016 में ओबामा की कामयाबी पर बनी शार्ट फिल्म में भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी एकमात्र वैश्विक नेता के रूप में उपस्थित रहे. पूरी दुनिया देख रही है कि रक्षा सौदों पर भारत और अमेरिका अभूतपूर्व रूप से एक दूसरे के नजदीक आए हैं, तो न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप यानी एनएसजी में भारत की एंट्री के लिए अमेरिका ने सीमा से बाहर जाकर लाइजनिंग करने की कोशिश की है. हालांकि आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को कड़े ढंग से संदेश देने में थोड़ी कोताही जरूर की गई, पर वैश्विक राजनीति की तमाम मजबूरियां होती हैं और यह बात बराक ओबामा से बेहतर कौन समझ सकता है भला! उनके व्यक्तित्व का जो पहलु और भी रोमांचक रहा है, वह यह कि कभी वह आम इंसान की तरह भावना में बहकर रो देते हैं, जैसा कि गन कल्चर की वजह से कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा और अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर बराक ओबामा ने अपनी भावना को जाहिर भी किया. बहुत धीर-गंभीर और भारी चेहरा बनाने वाले राष्ट्र-प्रमुखों से उलट बराक ओबामा कई मौकों पर खिलखिलाते नजर आए तो आम जनमानस में वह बेहद आसानी से घुल मिल जाने वाले राष्ट्रपति के तौर पर याद किए जाएंगे. उम्मीद की जानी चाहिए कि चुने गए नए अमेरिकी राष्ट्रपति उनके पद चिंहों को समझते हुए आगे की दिशा में अमेरिका को ले जायेंगे, साथ में वैश्विक संबंधों, आतंकवाद पर उनके रूख को मजबूती ही प्रदान किया जायेगा!

- मिथिलेश कुमार सिंह, नई दिल्ली.




ऑनलाइन खरीददारी से पहले किसी भी सामान की 'तुलना' जरूर करें 
(Type & Search any product) ...


Great and Successful American President, Barack Obama, Hindi Article, New, Achievements of US President till 2016
मिथिलेश  के अन्य लेखों को यहाँ 'सर्च' करें...
(
More than 1000 Hindi Articles !!)


loading...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ