नए लेख

6/recent/ticker-posts

टीम इंडिया को बधाई, परन्तु ... Indian cricket team in Australia, Great victory, hindi article by mithilesh, corruption in game

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा क्लीन-स्वीप की घटना ऐतिहासिक है. किसी मित्र ने बताया मुझे कि यह कई दशकों बाद हुई घटना है. हालाँकि, मैंने इसकी तस्दीक नहीं की, लेकिन इस बात में मुझे कतई शक नहीं है कि विदेशी ज़मीन पर भारतीय टीम का यह चमत्कार ही है. इसकी चर्चा आगे करेंगे, लेकिन हमें यह स्वीकार करना चाहिए कि भारत में खेलों को लेकर हालात अगर लगातार बदल रहे हैं तो इसका श्रेय काफी हद तक क्रिकेट को ही है. बहुत दिन नहीं हुआ, जब अखबारों में खिलाडियों द्वारा गरीबी में जीने और अपने मेडल तक बेच देने या उन्हें गिरवी रखने की खबरें पढ़ने को मिल ही जाती थीं. ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि सभी खिलाड़ियों की हालत पूरी तरह सुधर गयी हो, किन्तु यह तो माना ही जाना चाहिए कि क्रिकेट की अपार लोकप्रियता और दुसरे बिजनेस मॉडलों के सक्सेज होने से आज बैडमिंटन लीग, फूटबाल लीग, कबाड़ी लीग जैसे अनेक आयोजन बड़े पैमाने पर हो रहे हैं, जिनसे रोजगार की बेहतर संभावनाएं पैदा हुई हैं. साफ़ है कि खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब ... वाली कहावत अब उलट गयी है, मतलब, अब खेल-कूद कर भी नवाब बनने का सपना सच किया जाने लगा है. भारतीय युवकों का यह सपना सच करने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले भारतीय क्रिकेट में पिछले दिनों बड़ी उथल-पुथल रही है. आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग से लेकर लोढ़ा कमिटी की सिफारिशों और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कौंसिल तक में भारतीय प्रतिनिधित्व को लेकर किरकिरी झेलनी पड़ी है तो टीम में भी कैप्टेंसी विवाद को जरूरत से ज्यादा तूल दिया गया. जगमोहन डालमिया के आकस्मिक निधन से प्रशासनिक स्तर पर भी बीसीसीआई ने कई मुसीबतें झेलीं, किन्तु ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह से इस टीम ने क्लीन स्वीप किया है, अपने आप ही यह बधाई की पात्र हो जाती है. सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सिरीज़ 3-0 से जीत ली है.

 इसके साथ ही भारतीय टीम आईसीसी टी-20 रैंकिंग में चोटी पर पहुँच गई है. इस मैच में, ऑस्ट्रेलिया ने शेन वॉटसन के शानदार शतक की बदौलत 197 रन बनाए थे तो उसके जवाब में, भारत ने 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 200 रन बनाकर मुक़ाबला जीत लिया. इस क्रम में, भारत की ओर से सुरेश रैना 49 रन बनाकर नाबाद रहे तो युवराज सिंह 12 गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले भारत की पारी में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने ठोस शुरूआत की और जाते-जाते भारत को एक मजबूत आधार दे दिया. शिखर धवन 9 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए तो रोहित शर्मा ने 38 गेंदों में पाँच चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए. धवन के बाद आए विराट कोहली 36 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए. जाहिर है, विराट कोहली को यूं ही भारतीय टीम का चमकदार सितारा नहीं कहा जा रहा है, बल्कि वह इसके पूर्ण हकदार हैं. भारत की ओर से नेहरा, बुमराह, अश्विन, जडेजा और युवराज ने एक-एक विकेट भी लिया. हालाँकि, जितने रन दोनों परियों में बने, उतने तो कई बार वनडे मैचों में भी मुश्किल से बनते हैं, लेकिन यही तो क्रिकेट के इस ताबड़तोड़ फॉर्मेट की ख़ूबसूरती है, जो अपने दर्शकों को रोमांच से भर देता है. जाहिर है, कई झंझावातों से जूझ रही टीम को ऑस्ट्रेलिया में मिली इस जीत से बड़ी राहत मिली होगी तो भारतीय प्रशंसकों में भी क्रिकेट की लोकप्रियता को नई ऊंचाई भी निश्चित रूप से मिली होगी. देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट टीम और बीसीसीआई किस स्तर तक बढ़िया प्रदर्शन करते हैं और उनको कायम भी रखते हैं या नहीं! लोढ़ा कमिटी की सिफारिशों को क्रिकेट के हित में किस हद तक लागू किया जाता है, इस बात पर भी भारतीय क्रिकेट का भविष्य बहुत कुछ निर्भर करेगा, इस बात में कोई दो राय नहीं है. साफ़ है कि टीम इंडिया को तो इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी जा सकती है, किन्तु प्रशासन को क्रिकेट के भविष्य को लेकर काफी कुछ करने पर किन्तु-परन्तु का प्रश्नचिन्ह यथावत है. दिल्ली में डीडीसीए पर हाल ही में जो भ्रष्टाचार के आरोप उठे थे, वह तो तमाम क्रिकेट असोशिएशंस में व्याप्त करप्शन की एक बानगी भर ही है. हालाँकि, अभी क्रिकेटर्स, क्रिकेट प्रशासक और भारतीय प्रशंसकों के लिए जीत के जश्न का समय है, किन्तु जश्न में क्रिकेट के भविष्य का मुद्दा न भूल जाएं, इसी में खेल की भी सार्थकता है और टीम की भी!

Indian cricket team in Australia, Great victory, hindi article by mithilesh, corruption in game, bcci, icc, kohli, dhoni, captancy,

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, टी-20, एमएस धोनी, विराट कोहली, टी-20 सीरीज, क्रिकेट, जसप्रीत बुमराह, सिडनी टी-20, India Vs Australia, T20, MS Dhoni, Virat Kohli, T20 series, Cricket, Jasprit Bumrah, Sydney T20, खेल, sports, khel, राजनीति, Politics,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ