2016 में विश्व भर की सर्वाधिक चर्चित घटनाओं में अमेरिकी चुनाव प्रमुखता से शामिल रहा. लगभग पूरे साल इससे जुड़ी अपडेट पर आम ओ ख़ास की नज़र बनी रही और लोगों की उत्सुकता तब समाप्त हुई, जब डोनॉल्ड ट्रम्प के चुनाव जीतने की घोषणा कर दी गयी. भौंचक विश्लेषकों, लेखकों ने ट्रम्प की जीत को दुनिया भर में दक्षिणपंथी राजनीति के उभार की बातें कही तो इसका एक बड़ा कारण इस्लामिक आतंकवाद को भी माना गया. समझना मुश्किल नहीं है कि अमेरिका में चुनाव पूर्व डेमोक्रेटिक प्रेजिडेंट बराक ओबामा की लोकप्रियता, जो सर्वेक्षणों में प्रमाणित हो चुकी थी, उस के बावजूद, अपनी पार्टी के ही कई रिपब्लिकन्स नेताओं में अलोकप्रिय डोनाल्ड ट्रंप का जीतना कई लोग पचा नहीं पाए. इस सन्दर्भ में तरह तरह के बयान आते रहे, हालांकि ट्रंप की चुनावी प्रतिद्वंदी हिलेरी क्लिंटन ने एक अपील में जरूर कहा कि डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति के रूप में स्वीकार किया जाना चाहिए और उन्हें काम करने का मौका जरूर देना चाहिए. खैर, अमेरिका में सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू भी हो गई, किंतु इस बीच जो आरोप उछला वह न केवल गंभीर है, बल्कि तमाम देशों की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में खतरनाक हस्तक्षेप की ओर इशारा भी करता है. जी हाँ, हम बात कर रहे हैं रूस की, जिस पर अमेरिकी चुनाव में साइबर हमले द्वारा प्रभाव डालने की बात कही गयी है. वैसे अभी तक यह कोरी बात ही है, और डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव में जीत दिलाने के लिए जिस साइबर हैकिंग की बात कही जा रही है, उसका कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया गया है. पर चूंकि, यह बात विश्व का सबसे ताकतवर संस्थान यानी व्हाइटहाउस आधिकारिक रुप से कह रहा है, इसलिए इसे सीधे-सीधे खारिज भी नहीं किया जा सकता. Russia Hacking, US Election, Hindi Article, New, Elections in India, Cyber Security
पहले यह बातें आरोप प्रत्यारोप की तरह सामने आया, जिसे चुनावी बयानबाजी भर माना गया, किंतु अब व्हाइट हाउस ने सीधे-सीधे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हैकिंग ऑपरेशन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सीधे निशाने पर लिया है. बराक ओबामा के ऑफिशियल सलाहकार बेन रोड्स के हवाले से कहा गया है कि पुतिन का शिकंजा रुसी सरकार पर मजबूत है और यह बात बिल्कुल साफ तौर पर दिख रही है कि हैकिंग की खबर पुतिन को भी थी. जाहिर तौर पर रूस में कामकाज का अपना एक 'खास' तरीका है और इस तरीके में सरकार के टॉप लेवल पर पुतिन ही हैं, शायद इसीलिए उनको सीधे-सीधे निशाने पर लिया गया है. पर बेहतर होता कि व्हाइट हाउस इस मामले में सुबूत भी जारी करता! आखिर रूस और अमेरिका के बीच प्रतिद्वंदिता से शेष विश्व भी प्रभावित होता रहा है और आगे भी इन ताकतवर मुल्कों से लोग प्रभावित होंगे ही होंगे, इसलिए इस मामले में 'सुबूत' जिम्मेदारी से पेश किए जाने चाहिए, अन्यथा पूरा मामला हवा-हवाई ही प्रतीत होगा जैसा कि कई विश्लेषणों में कहा जा रहा है और रूस की ओर से भी इन आरोपों को हंसी में उड़ाने की ही कोशिश हुई है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने अमेरिकी चुनाव में रूस के हैकिंग की खबरों को 'बकवास कॉमेडी' बता डाला है, तो कई हलकों में यह भी कहा जा रहा है कि डेमोक्रेटिक पार्टी अपनी हार के कारणों को पचा नहीं पा रही है, इसलिए जानबूझकर फर्जी खबरों को फैलाया जा रहा है! Russia Hacking, US Election, Hindi Article, New, Elections in India, Cyber Security, हिंदी लेख
खैर, इस मामले में आरोप-प्रत्यारोप से परे हटकर एनालिसिस की दृष्टि से देखते हैं, तो ठीक अमेरिकी चुनाव के पहले हिलेरी क्लिंटन को 'ईमेल लीकेज प्रकरण' के कारण दिक्कतों का सामना जरूर करना पड़ा था और संभवतः इसी आधार पर ट्रंप को मदद मिलने की बात भी कही जा रही है. इसके अतिरिक्त, अमेरिका के प्रेजिडेंट इलेक्ट डोनॉल्ड ट्रम्प पर रूस के प्रति परंपरागत अमेरिकी पालिसी के विपरीत नजरिया रखने का आरोप भी लगता रहा है. पर क्या वाकई इतने भर से किसी देश पर संगीन आरोप लगाया जा सकता है, यह भी बड़ा सवाल है? मामला किस कदर गंभीर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा तक ने सीधे तौर पर चेतावनी दी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान साइबर हमले शुरू करने वाले रूस की खिलाफ अमेरिका जवाबी कार्रवाई कर सकता है. साथ ही अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति ने रूसी हैकिंग हमलों की जांच के आदेश भी दे दिए हैं और इस मामले में अंतिम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. रिपोर्ट चाहे जो आये, पर इस पूरे मामले में लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुने जाने वाली सरकारों को जिताने हराने में विदेशी हस्तक्षेप की पोल जरूर खुली है, कुछ हद तक ही सही! समझना मुश्किल नहीं है कि जब अमेरिका जैसा संपन्न और शक्तिशाली राष्ट्र इस तरह की बातों से प्रभावित हो सकता है, तो बाकी छोटे बड़े देशों की चुनाव प्रक्रियाओं में हैकिंग/ हस्तक्षेप की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है. संभवतः इसीलिए अमेरिका में लग रहे ऐसे आरोपों को लेकर तमाम यूरोपीय देश ऑफिशियल रूप से चिंतित हो गए हैं. Russia Hacking, US Election, Hindi Article, New, Elections in India, Cyber Security, Hindi Essays, Current Affairs Articles
Russia Hacking, US Election, Hindi Article, New, Elections in India, Cyber Security |
Russia Hacking, US Election, Hindi Article, New, Elections in India, Cyber Security |
- मिथिलेश कुमार सिंह, नई दिल्ली.
Russia Hacking, US Election, Hindi Article, New, Elections, India, Cyber, Hacking, Technology, Security, editorial, USA, russia, democracy, Donald Trump, Hillary Clinton, foreign policy, Current Affairs Articles, Mithilesh ke lekh, Mithilesh Hindi
मिथिलेश के अन्य लेखों को यहाँ 'सर्च' करें... (More than 1000 Hindi Articles !!)
|
Disclaimer: इस पोर्टल / ब्लॉग में मिथिलेश के अपने निजी विचार हैं, जिन्हें पूरे होश-ओ-हवास में तथ्यात्मक ढंग से व्यक्त किया गया है. इसके लिए विभिन्न स्थानों पर होने वाली चर्चा, समाज से प्राप्त अनुभव, प्रिंट मीडिया, इन्टरनेट पर उपलब्ध कंटेंट, तस्वीरों की सहायता ली गयी है. यदि कहीं त्रुटि रह गयी हो, कुछ आपत्तिजनक हो, कॉपीराइट का उल्लंघन हो तो हमें लिखित रूप में सूचित करें, ताकि तथ्यों पर संशोधन हेतु पुनर्विचार किया जा सके. मिथिलेश के प्रत्येक लेख के नीचे 'कमेंट बॉक्स' में आपके द्वारा दी गयी 'प्रतिक्रिया' लेखों की क्वालिटी और बेहतर बनाएगी, ऐसा हमें विश्वास है.
0 टिप्पणियाँ