नए लेख

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पत्रकारों को 'नई टेक्नोलॉजी' सीखने में नहीं करनी चाहिए देर!


लेखकमिथिलेश कुमार सिंहनई दिल्ली 
Published on 4 December 2023

यह एक बेहद जरूरी मुद्दा है, और अगर कोई पत्रकार आगे बढ़ना चाहता है, बदलते समाज में वह खुद को प्रासंगिक बनाए रखना चाहता है, तो निश्चित रूप से नई टेक्नोलॉजी को सीखने में उसे जरा भी देर नहीं करनी चाहिए। 

कल्पना कीजिए कि आप एक प्रिंट मीडिया के पत्रकार रहे हैं, और प्रिंट मीडिया धीरे धीरे अपना प्रभाव खोता जा रहा है, वहीं डिजिटल मीडिया अपना प्रभाव बढ़ाता जा रहा है, लेकिन आप जिद पर अड़े हैं कि आप लिखेंगे तो अखबार में ही, तो ऐसी अवस्था में भला इसके सिवा क्या होगा कि आप खुद भी आउटडेटेड होते जायेंगे। 

और यह कोई कपोल कल्पना नहीं है, बल्कि कई पत्रकार इस संदर्भ में आउटडेटेड होते चले गए हैं, कि वह नई टेक्नोलॉजी से बचना चाहते हैं। ऐसी अवस्था में वेबसाइट, न्यूज़ पोर्टल किस प्रकार से बनेगा, किस प्रकार से अपडेट होगा, इससे काफी समय तक लोग भागते रहे। 

यह सिर्फ वेबसाइट तक की बात नहीं है, बल्कि स्लो चलने वाले पत्रकार वेबसाइट जब तक अपनाते, तब तक एप्स बनाने का समय आ गया था, अब ऐप्स को जब तक वह समझते हैं, तब तक वीडियो का समय आ गया। अब जब वीडियो को वो समझते, तब तक शॉर्ट्स/ रील्स का समय आ गया!

अब आप समझ सकते हैं कि, टेक्नोलॉजी कितनी तेज गति से चल रही है, और प्रत्येक टूल का जब तक आपको प्रयोग करना नहीं आता है, तब तक आप अपनी खबरों को सही तरीके से, तेज स्पीड में ऑडियंस तक नहीं पहुंचा सकते हैं। 

इसको सीखने में थोड़ी हिचक जरूर होती है, और इसी हिचक को दूर करने के लिए न्यूज़ पोर्टल्स एसोसिएशन प्रत्येक रविवार को सुबह 11:00 बजे से बैठक आयोजित करता है। यह बैठक फिजिकल ना होकर ऑनलाइन होती है, ताकि किसी को भी कहीं से भी जुड़ने में असुविधा न हो। इसमें हम नई टेक्नालॉजी पर तो बात करते ही हैं, साथ में पत्रकारों की सांगठनिक एकता पर भी बात होती हैं। 

तो क्या आप भी पत्रकारिता के उस दौर से हैं, जब नई चीजें सीखने में देरी करते हैं, या एक चीज पर अंटक कर रह गए हैं? ऐसी अवस्था आपके लिए निश्चित रूप से बहुत फायदेमंद नहीं है, और एक पत्रकार के तौर पर आपको तेजी से सीखने के दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। 

देखिए इस मुद्दे पर न्यूज़ पोर्टल्स असोसिएशन में हुई हमारी चर्चा को और अपनी राय अवश्य व्यक्त कीजिए। 



डिजिटल दुनिया से अपने बिजनेस को फायदा पहुँचाने हेतु, यह वीडियो अवश्य देखें 👆



एक पत्रकार हैं, तो सीखने-जानने-समझने एवं जूनियर्स को बताने हेतु इन लेखों को अवश्य पढ़ें:

क्या आपको यह लेख पसंद आया ? अगर हां ! तो ऐसे ही यूनिक कंटेंट अपनी वेबसाइट / ऐप या दूसरे प्लेटफॉर्म हेतु तैयार करने के लिए हमसे संपर्क करें !


** See, which Industries we are covering for Premium Content Solutions!

Web Title: ...... Premium Unique Content Writer, Hindi Editorial Articles

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ