नए लेख

6/recent/ticker-posts

रक्सा-डैनिया गांव में संपन्न हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, ग्रमीणों ने लिया स्वास्थ्य लाभ - Ballia News

BALLIA DESK: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रक्सा-डैनिया ग्राम में आज सफलतापूर्वक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में ग्रामीणों के स्वास्थ्य का रुटीन चेकअप मुख्य रूप से सम्मिलित था, जिसमें सभी ग्राम वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया। 

इस कार्यक्रम में आसपास के गाँवों जिसमें बिसहर, कल्याण डेहरा, चंवरी, खरसरा, खेजुरी, जिगनी, जिगनहरा आदि गाँवों के लोगों ने भी स्वास्थ्य लाभ लिया।

बता दें कि यह कार्यक्रम प्रसिद्ध समाजसेवी एवम बेहद मृदुल स्वभाव के धनी श्री योगेश्वर जी के सौजन्य से आयोजित किया गया था। समाजसेवी योगेश्वर जी के द्वारा समय समय पर जिले में इस तरह की सेवाएं लगातार प्रदान की जाती हैं, जिससे गरीब और जरूरतमंद लोगों को लाभ मिलता रहे। 
समस्त ग्रामवासियों ने रक्सा डैनिया में पधारे डॉक्टर्स का कोटि कोटि धन्यवाद किया, जिनके माध्यम से लोगों का निःशुल्क इलाज संभव हो सका। इन डॉक्टर्स में डॉ. सत्येन्द्र प्रसाद, डॉ. एम.के. तिवारी, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. निक्की तिवारी, डॉ. अवनीश कुमार, डॉ. मनिद्र राय, डॉ. किंकर सिंह (मुनमुन जी), डॉ. आर.के. राय आदि शामिल रहे

रक्सा-डैनिया में हुए इस स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम के प्रमुख संरक्षक श्री चंद्रकेश सिंह जी (पूर्व अध्यक्ष, जिला प्रधान संघ एवं भूतपूर्व ग्राम प्रधान ग्राम रक्सा-डैनिया) के नेतृत्व में आयोजित किया गया. इसमें तमाम ग्रामवासियों का सहयोग बना रहा, जिसमें वर्तमान प्रधान श्रीमति विमला देवी, सहित कई पूर्व प्रधान जिसमें आफताब खां, उत्तम चौहान आदि भी शामिल रहे। इसके साथ साथ कैसर रज़ा, पन्ना लाल जी, राजकुमार चौधरी जी, मंजीत सिंह, विनोद कुमार, अरविन्द सिंह, सनोज सिंह, मंटू सिंह, धर्मेंद्र सिंह, ओम प्रकाश सिंह, वारिस पठान जी, रविन्द्र सिंह, हरिकेश यादव जी, अरूण सिंह, पिंटू सिंह, विनोद कुमार सिंह 'घालू जी', तहीद खां जी, ब्यास जी, जयंत राव जी, बृजेश जी, आदि प्रमुख रहे।  

इस कार्यक्रम की सफलता के लिए NRR (Non Resident Raksaites) ग्रुप के सभी सदस्यों ने, देश विदेश के कोने कोने से शुभकामनाएं भेजी हैं, जिसमें पटना से चंद्र विजय सिंह 'छोटे भैया जी', बलिया से संतोष सिंह जी, नागपुर से झुंझुन सिंह जी, वाराणसी से आनंद सिंह, झारखंड से आमिर सोहेल, नोयडा से कौशलेश सिंह, सऊदी अरब से पप्पू जी, गुजरात से जयराम चौहान, कृपा शंकर चौहान, दिल्ली से अनूप सिंह, पप्पू सिंह, शिवनाथ ठाकुर, ईश्वर चन्द्र चौहान, अनिल यादव, मिथिलेश, गोरखपुर से दिनेश यादव जी, लाल बाबू जी, आदि शामिल हैं। 

आने वाले समय में गाँव से बाहर रह कर कमाई करने वाले लोगों ने NRR समूह के माध्यम से गाँव की प्रगति में सक्रीय सहयोग जारी रखने पर सहमति व्यक्त करते हुए श्री चन्द्रकेश सिंह जी की कोटि कोटि प्रशंसा की है।






डिजिटल दुनिया से अपने बिजनेस को फायदा पहुँचाने हेतु, यह वीडियो अवश्य देखें 👆



एक पत्रकार हैं, तो सीखने-जानने-समझने एवं जूनियर्स को बताने हेतु इन लेखों को अवश्य पढ़ें:

क्या आपको यह लेख पसंद आया ? अगर हां ! तो ऐसे ही यूनिक कंटेंट अपनी वेबसाइट / ऐप या दूसरे प्लेटफॉर्म हेतु तैयार करने के लिए हमसे संपर्क करें !


** See, which Industries we are covering for Premium Content Solutions!

Web Title: ...... Premium Unique Content Writer, Hindi Editorial Articles

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ