नए लेख

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पत्रकारिता में डिग्री चाहिए या अनुभव?

Need a degree or experience in Journalism?

लेखकमिथिलेश कुमार सिंहनई दिल्ली 
Published on 4 December 2023

यह सवाल अब कुछ ज्यादा ही पूछा जाने लगा है, खासकर डिजिटल मीडिया में!

जब न्यूज़ पोर्टल के तमाम पत्रकार मार्केट में खबरों को कवर कर रहे हैं, तो यह प्रश्न उठना स्वाभाविक बन गया है, कि क्या उनके पास पत्रकारिता की कोई डिग्री है? क्या उनके पास पत्रकारिता का कोई अनुभव है?

वैसे आपको बता दें कि, संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (a) में बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का पूरा अधिकार दिया गया है, अर्थात प्रत्येक नागरिक को भाषण द्वारा, लेखन द्वारा, मुद्रण या चित्र या फिर किसी अन्य तरीके से स्वतंत्रता पूर्वक अपने विचारों एवं विश्वासों को व्यक्त करने का अधिकार है। 

मतलब बात बड़ी साफ है कि आपको किसी भी तरह से अपनी बातों को कहने के लिए किसी भी डिग्री या अनुभवों की आवश्यकता नहीं है। इसी आधार पर पत्रकारिता भी कार्य करती है, और अगर इसको देखा जाए तो आपको पत्रकारिता करने के लिए किसी प्रकार की कोई डिग्री या अनुभव नहीं चाहिए। 

तो क्या इसका यह मतलब निकाला जाए कि, पत्रकारिता में किसी भी डिग्री या अनुभव का कोई महत्व ही नहीं है?

इसका जवाब अगर आप जानना चाहते हैं, तो आप यह समझ लीजिए इसका महत्त्व थोड़ा नहीं बहुत ज्यादा है! 
चूंकि पत्रकारिता केवल अपने विचारों को ही व्यक्त करने का नाम नहीं है, बल्कि इसका प्रभाव तमाम अन्य लोगों पर पड़ता है, इसीलिए पत्रकारों पर प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के नियम लागू होते हैं। इस बात की एक पूरी नियमावली है कि, एक पत्रकार किस प्रकार से अपनी खबरों को कर सकता है, या करना चाहिए!


परंतु इससे इतर भी देखा जाए तो पत्रकारिता की डिग्री आपको किसी प्रोफेशन के लिए तैयार करती है। वहीं अनुभव आपको बताता है कि आप मार्केट में या फील्ड में किस प्रकार से अपनी पत्रकारिता को अंजाम देंगे, और यह सब आपके प्रोफेशन को निश्चित रूप से धारदार बनाता है। 

इससे आपका प्रभाव तो बढ़ता ही है, साथ में पत्रकारिता क्षेत्र की गरिमा भी आप इससे बढ़ाते ही हैं। 

इस विषय के बारे में अगर आप और जानना चाहते हैं, तो न्यूज़ पोर्टल्स एसोसिएशन (News Portals Association) में हुई हमारी इस चर्चा का पूरा वीडियो अवश्य देखिए, और अपने विचारों से हमें अवगत भी कराएं। 



डिजिटल दुनिया से अपने बिजनेस को फायदा पहुँचाने हेतु, यह वीडियो अवश्य देखें 👆



एक पत्रकार हैं, तो सीखने-जानने-समझने एवं जूनियर्स को बताने हेतु इन लेखों को अवश्य पढ़ें:

क्या आपको यह लेख पसंद आया ? अगर हां ! तो ऐसे ही यूनिक कंटेंट अपनी वेबसाइट / ऐप या दूसरे प्लेटफॉर्म हेतु तैयार करने के लिए हमसे संपर्क करें !


** See, which Industries we are covering for Premium Content Solutions!

Web Title:need a degree or experience in journalism? Premium Unique Content Writer, Hindi Editorial Articles

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ