नए लेख

6/recent/ticker-posts

Ad Code

भारतीय बाजार में 'एसयूवी' का दबदबा और इसका 'भविष्य'! Top SUV in India, Hindi Article, June Statistics, Hyundai, Maruti Suzuki, Ford, Mahindra, Renault, Honda



जैसे-जैसे लोगों की आमदनी में बढ़ोत्तरी हो रही है, स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल की उनकी चाहत भी उसी रफ़्तार से बढ़ रही है. आज भारत में वाहन बनाने वाली तमाम कंपनियां इस सेगमेंट पर जबरदस्त ढंग से फोकस किये हुए हैं. यहाँ तक कि मारुती सुजुकी जैसी कंपनी, जिसकी पहचान छोटी गाड़ियों के निर्माण की रही है, उसने भी कुछ मॉडलों के जरिये दमदार एंट्री की है. वैसे भी, जिस कंपनी की किसी एक सेगमेंट में साख होती है, दूसरे सेगमेंट में उसे इसका लाभ मिलता ही है और मारुती सुजुकी इसका अपवाद नहीं है. इसी कड़ी में जब हम देखते हैं तो 'महिंद्रा एन्ड महिंद्रा' एक एसयूवी कंपनी के रूप में अपनी पहचान बेहद पुख्ता (Top SUV in India, Hindi Article) कर चुकी है और अगर आप टॉप-10 एसयूवी गाड़ियों की लिस्ट देखेंगे तो बाकी सब एक तरफ, जबकि महिंद्रा एन्ड महिंद्रा अकेले ही सबसे टक्कर लेता दिखाई देगा. हालाँकि, बीते जून माह के बिक्री-आंकड़ों के अनुसार टॉप 3 में महिंद्रा की कोई एसयूवी शामिल नहीं है, किन्तु इसका कारण यही है कि 'ब्रांड-महिंद्रा' (Mahindra & Mahindra) पर भरोसा करने वाले ग्राहकों के पास काफी चॉइस हैं, तो उसके पास हर वर्ग और कीमत के लिहाज से ऑप्शन मौजूद है. जाहिर है उसके अपने मॉडल्स ही एक-दूसरे का मुकाबला करते दिख रहे हैं और ओवरआल बिक्री में कोई उसके आसपास भी नहीं नज़र आता है. अगर टॉप-10 एसयूवी लिस्ट की बात करें तो एसयूवी सेगमेंट में ह्युंडई की क्रेटा सबसे ज्‍यादा बि‍कने वाली कार है. 

इसे भी पढ़ें: मीडियाई अर्थशास्त्र, लेखनी एवं बदलती तकनीक

Top SUV in India, Hindi Article, June Statistics, Hyundai, Maruti Suzuki, Ford, Mahindra, Renault, Honda
पि‍छले कुछ माह से क्रेटा के पक्ष में ग्राहकों का रूझान लगातार बना हुआ है और जून में भी यह टॉप सेलिंग एसयूवी बनी हुई है. सोसाइटी ऑफ इंडि‍यन ऑटोमोबाइल मैन्‍युफैक्‍चरर्स (सि‍आम) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबि‍क, जून 2016 में ह्युंडई ने 7,700 क्रेटा यूनि‍ट्स (Hyundai Creta Units) को बेचा है, जबकि‍ पि‍छले साल की इसी अवधि‍ में यह आंकड़ा 1,641 यूनि‍ट्स का था. इसकी लोकप्रियता के पीछे कई तकनीकी कारण हो सकते हैं जिसमें कीमत से लेकर इसकी पावर तक शामिल हैं, किन्तु इसकी 'लुक एन्ड फील' को ह्युंडई ने कुछ इस प्रकार से डिजाईन किया है जिससे इसके साथ फॅमिली से लेकर बिजनेस क्लास और तमाम 'कूल-डूड' टाइप लोग भी इसके साथ कम्फर्टेबल हो जाते हैं. बेहद ग्रेस से बनी इस कार की सफलता स्वयं ही इसकी खूबियों को बयां करती है. उम्मीद है, आने वाले दिनों में भी ह्युंडई की यह कार अपना जलवा कायम रखेगी. 

इसे भी पढ़ें: सेवंथ पे कमीशन देश पर निस्संदेह 'बोझ' है! 

इसी क्रम में, लॉन्‍च के बाद से ही मारुति‍ वि‍टारा ब्रीजा (Maruti Vitara Breeza) की सेल्‍स में ग्रोथ देखी जा रही है, जो टॉप10 में दूसरी पोजिशन पर कायम है. आंकड़ों के मुताबि‍क, मारुति‍ ने जून माह के दौरान 6,673 वि‍टारा ब्रीजा बेची है. 7 से 10 लाख में मिल रही इस बेहतरीन कार को मारुति सुजुकी के ग्राहक ख़ासा पसंद कर रहे हैं और थोड़ा बारीकी से देखें तो मारुति की ही बेहद लोकप्रिय कार 'स्विफ्ट' सेगमेंट के ग्राहक भी इस तरफ जरूर मुड़े हैं. इसी क्रम में, अपनी लांचिंग के काफी समय बाद भी जिस तरह फोर्ड की इकोस्पोर्ट (Ford Ecosport) इस चार्ट में तीसरे स्थान पर काबिज़ है, उसमें इसकी कम कीमत और बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ इसकी स्टाइलिश डिजाईन का भी काफी योगदान है. तमाम एसयूवी मॉडल्स को अगर एक साथ खड़ा कर दें तो इकोस्पोर्ट का अलग अंदाज आपको दिख ही जायेगा. फोर्ड के लिए यह कार (Top SUV in India, Hindi Article) काफी फायदेमंद साबित हुई है और आंकड़ों के अनुसार, टॉप 10 सेलिंग एसयूवी में फोर्ड की इकोस्‍पोर्ट तीसरे नंबर पर पहुंच गई है, तो जून माह के दौरान फोर्ड ने कुल 4,609 इकोस्‍पोर्ट को बेचा है. 


इसे भी पढ़ें: राजन के मायने और उनके संभावित उत्तराधिकारी!

Top SUV in India, Hindi Article, June Statistics, Hyundai, Maruti Suzuki, Ford, Mahindra, Renault, Honda, Mahindra Models are king
इन आंकड़ों के सहारे जब हम आगे बढ़ते हैं तो नंबर आता है, महिंद्रा एन्ड महिंद्रा की कारों का! यूं तो टॉप 10 सेलिंग कारों की लि‍स्‍ट में महिंद्रा के पांच मॉडल्‍स हैं, लेकिन इसमें सबसे ज्‍यादा पॉपुलर कार बोलेरो (Mahindra Bolero) का नंबर सेल्‍स के मामले में चौथा है. जून माह में कंपनी ने कुल 3,699 बोलेरो बेची हैं, जिसमें ग्रामीण ग्राहकों का सर्वाधिक योगदान है. महिंद्रा की दूसरी गाड़ियों का ज़िक्र करें तो पांचवें नंबर पर भी महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई लॉन्‍च हुई केयूवी100 (Mahindra KUV 100) का नंबर आता है, जिसकी डि‍मांड काफी तेजी से बढ़ रही है. जून माह में महिंद्रा ने इस गाड़ी की 3,543 यूनिट्स मार्किट में बेच दी है. 4.5 लाख से 7 लाख रुपए कीमत वाली इस गाड़ी को महिंद्रा की गाड़ियां पसंद करने वाले लोग बेहतर रेस्पोंस दे रहे हैं. टॉप 10 सेलिंग एसयूवी की लि‍स्‍ट में महिंद्रा की तीसरी कार स्‍कॉर्पि‍यो (Mahindra Scorpio) है और जून में महिंद्रा ने स्‍कॉर्पि‍यो की 3,366 यूनि‍ट्स को बेचा है. महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोबाइल बिजनेस को एक नयी पहचान देने वाली स्कार्पियो आपको गाँव, कस्बे से लेकर छोटे शहर और बड़े महानगरों तक में बहुतायत से दिख जाएगी. ग्राहक अब भी इस एसयूवी व्हीकल से बोर होते नहीं दिख रहे हैं, तो महिंद्रा भी समय-समय पर इसमें हल्के बदलावों के जरिये नयापन का अहसास कराता ही रहता है (Top SUV in India, Hindi Article). इसी क्रम में महिंद्रा की पॉपुलर स्‍पोर्ट्स यूटि‍लि‍टी व्‍हीकल एक्‍सयूवी500 (Mahindra XUV 500) की जून में कुल सेल 2,288 यूनि‍ट्स की रही है, तो महिंद्रा की ही एक और कार टीयूवी300 (Mahindra TUV 300) भी है, जिसकी जून माह के दौरान कुल 1,722 यूनिट्स बेची जा चुकी हैं. साफ़ है कि अगर महिंद्रा एन्ड महिंद्रा की जून महीने के दौरान बिकी सभी 'एसयूवी-यूनिट्स' को एक साथ जोड़कर देखा जाय तो यह 14618 यूनिट्स हो जाती है, जो दूसरी कंपनियों के लिए एक बड़ी चुनौती की तरह नज़र आता है. वस्तुतः महिंद्रा एन्ड महिंद्रा को 'एसयूवी' सेगमेंट में महारत हासिल हो चुकी है और तमाम मॉडल्स को लांच करके वह इसे कायम रखने की भरपूर कोशिश भी कर रही है. 

इसे भी पढ़ें: 'जीएसटी' बिल का ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर क्या होगा असर?

Top SUV in India, Hindi Article, June Statistics, Hyundai, Maruti Suzuki, Ford, Mahindra, Renault, Honda, Duster and BR-V Models
हालाँकि, इन टॉप 10 मॉडल्स में जून माह के ही दौरान होंडा बीआर-वी (Honda SUV BR-V) ने भी अपनी जगह बना ली है, जो डस्‍टर और महिंद्रा एक्‍सयूवी500 से क्रम में एक नंबर आगे है. होंडा बीआर-वी ने जून में 3,064 यूनि‍ट्स बेची हैं. हालाँकि, टॉप 10 सेलिंग एसयूवी की लि‍स्‍ट में रेनो डस्‍टर का नाम भी है, किन्तु रेनो डस्‍टर की सेल्‍स गि‍रते हुए नौवें पायदान पर पहुंच गई है और यह जून माह में 1945 यूनिट्स ही निकाल पायी. रेनॉ जैसी कंपनी ने अपने 'डस्टर' मॉडल से (Renault Duster) एसयूवी मार्किट में जैसी पैठ बनाई थी, उसे वह कायम नहीं रख सकी. जाहिर है, किसी कंपनी का एक मॉडल खास समय में लोकप्रिय जरूर बन सकता है, किन्तु उसकी लोकप्रियता धीरे-धीरे कम होगी ही और फिर ऐसे समय आपको ग्राहकों को कुछ नया देने के लिए तैयार रहना होता है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस सोच को बेहतर ढंग से अंजाम दिया है. इसके आलावा, अन्य कंपनियों के एसयूवी मॉडल्स 'शहरों' को ध्यान में रख कर डिजाईन किये गए हैं तो महिंद्रा ने ग्रामीण-मार्किट पर भी ख़ासा फोकस किया है. उसका सबसे लोकप्रिय मॉडल बोलेरो और स्कार्पियो ग्रामीण इलाकों और कस्बों में बेहद लोकप्रिय हैं. 

इसे भी पढ़ें: तकनीक मतलब बदलाव एवं नवरचना

थोड़ा ध्यान से देखें तो, धीरे-धीरे ग्रामीण मार्किट की क्रय-क्षमता बढ़ती ही जाएगी और अन्य कंपनियों को भी इस पर ध्यान देना ही पड़ेगा. जून में बिके एसयूवी मॉडल्स का एक कनक्लूजन इस रूप में देखा जा सकता है. इसके अतिरिक्त, जीएसटी लागू होने की स्थिति में एसयूवी मार्किट में उछाल आने की भी उम्मीद जताई जा रही है, जो इस सेगमेंट के निर्माताओं के चेहरों पर मुस्कान (Top SUV in India, Hindi Article) बिखेर सकती है. अगर आप भी आने वाले कुछ दिनों में 'एसयूवी' लेने का प्लान कर रहे हैं तो थोड़ा इंतजार करना बेहतर रहेगा, क्योंकि वर्तमान मानसून-सत्र में इस बिल के पास होने की उम्मीद बढ़ गयी है और अगर ऐसा हुआ तो आपकी एसयूवी 25 से 50  हज़ार तक सस्ती हो सकती है. जाहिर है, इतनी कीमत बढ़ती महंगाई में आपकी एसयूवी के पेट्रोल/ डीजल टैंक को कुछ तो राहत प्रदान करेगी ही! क्या कहते हैं आप ... ...

- मिथिलेश कुमार सिंहनई दिल्ली.





ऑनलाइन खरीददारी से पहले किसी भी सामान की 'तुलना' जरूर करें 
(Type & Search any product) ...


Top SUV in India, Hindi Article, June Statistics, Hyundai, Maruti Suzuki, Ford, Mahindra, Renault, Honda, automobile, editorial,  consumer market, product review, Review, 
मिथिलेश  के अन्य लेखों को यहाँ 'सर्च' करें...
(
More than 1000 Hindi Articles !!)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ