अतः अपनी अभिव्यक्ति की आज़ादी का गलत फायदा उठाने वाले परदे के हीरोज को चुप ही रहना चाहिए. खासकर उन लोगों को तो ज़रूर जो फुटपाथ पर शराब पीकर लोगों को कुचल देते हों और उनके भीतर इतनी भी हिम्मत नहीं होती कि उसकी सजा भुगत सकें. उन लोगों को भी जो कानून के बाहर जाकर काले हिरण को गोली मार देते हैं और राजनेताओं के पैर पकड़ कर बचने की पूरजोर कोशिश करते नज़र आते हैं. शांति के नकली पैरोकार बनने वालों से सवाल वही पुराना है कि 'युद्ध' चाहता कौन है? क्या राम ने रावण से युद्ध चाहा था? क्या पांडवों ने दुर्योधन से युद्ध चाहा था? या फिर आज़ाद भारत ने कभी पाकिस्तान से युद्ध (Bollywood on Uri Attack, Pakistani Artists, Hindi Article, Salman Khan, Peace and War, Essay in Hindi, New) चाहा है? इन सबका जवाब आपको निश्चित रूप से 'नहीं' में ही मिलेगा. पर किसी के चाहने न चाहने के बावजूद भी युद्ध हुए हैं और भविष्य में भी होते रहेंगे. सामान्य हालात में हमारे देश भारत से पाकिस्तान फायदा उठाता रहा है, उसके कलाकार हमारे यहाँ कमाई करने आते रहे हैं किन्तु यही बात और हालात उस वक्त बदल जाते हैं जब हमारे देश पर कोई आतंकी हमला होता है. सरकार ऐसे वक्त में जो उचित समझती है वो करती है, किन्तु जब देश के सैनिक उरी हमले जैसे किसी आतंकी वारदात में शहीद हो जाएँ तो हम देशवासियों का क्या कर्त्तव्य होना चाहिए? सैनिक सीमा पर कोई व्यक्तिगत लड़ाई तो लड़ नहीं रहे हैं? 26/11 मुम्बई अटैक में जब ताज होटल और दूसरी जगहों पर आतंकी हमला हुआ था तब तो बॉलीवुड एक सूर में आतंक की बुराई कर रहा था, पाकिस्तान को कोस रहा था, किन्तु वही हमला जब कश्मीर के उरी सेक्टर में होता है तो सलमान खान, करण जौहर, सैफ अली खान जैसे लोगों का नजरिया बदल क्यों जाता है?
इसे भी पढ़िए: भारत के वर्तमान सैन्य विकल्प एवं 'एटॉमिक फियर' से मुक्ति!
![]() |
Bollywood on Uri Attack, Pakistani Artists, Hindi Article, Salman Khan, Karan Johar, Saif Ali Khan, Ban on Pakistani Artists, Whether Right or Wrong? |
इसे भी पढ़िए: कश्मीर-समस्या 'आज़ादी से आज तक' अनसुलझी क्यों और आगे क्या ?
![]() |
Bollywood on Uri Attack, Pakistani Artists, Hindi Article, Salman Khan, Hit and Run Accused, Black buck killing Accused |
![]() |
Bollywood on Uri Attack, Pakistani Artists, Hindi Article, Salman Khan, Karan Johar, Saif Ali Khan, Nana Patekar, Amitabh Bachchan, Mumbai 26/11 Attack and Fear Factor |
- मिथिलेश कुमार सिंह, नई दिल्ली.
ऑनलाइन खरीददारी से पहले किसी भी सामान की 'तुलना' जरूर करें
(Type & Search any product) ...
(Type & Search any product) ...
![]() |
Bollywood on Uri Attack, Pakistani Artists, Hindi Article, Salman Khan, Karan Johar, Saif Ali Khan, Less Morality in Bollywood Actors, PAN Bahar Advertisement by Saif Ali Khan (and others also) |
Bollywood on Uri Attack, Pakistani Artists, Hindi Article, Salman Khan, Karan Johar, Saif Ali Khan, Nana Patekar, Amitabh Bachchan, editorial, Entertainment, soldiers, Peace, Art, Kala, Terrorism, Osama Bin Laden
मिथिलेश के अन्य लेखों को यहाँ 'सर्च' करें...
( More than 1000 Hindi Articles !!) |
loading...
0 टिप्पणियाँ